Breaking News

Lockdown 3.0 : मथुरा पुलिस पर गुंडों संग यूपी पुलिस पर हमला करने का आरोप, मथुरा भरतपुर बार्डर की है घटना

 Lockdown 3.0 : मथुरा पुलिस पर गुंडों संग यूपी पुलिस पर  हमला करने का आरोप, मथुरा भरतपुर बार्डर की है घटना
ए कुमार




मथुरा 10 मई 2020 ।।
कोरोना संक्रमण के दौर में भी देश में एकजुटता नहीं। इस बात का प्रत्‍यक्ष प्रमाण है रविवार सुबह हुई घटना। दूसरे राज्‍यों से पलायन कर अपने घरों को लौटने के इच्‍छुक मजदूरों को लेकर राज्‍य की सीमाओं पर तनाव की स्थिति है। रविवार सुबह उत्‍तर प्रदेश और राजस्‍थान की पुलिस में यह तनाव संघर्ष में बदल गया। आरोप है कि राजस्‍थान पुलिस ने गुंडों को साथ लेकर यूपी पुलिस पर हमला बोला। इसमें मथुरा में तैनात चौकी प्रभारी सहित एक सिपाही घायल हुआ है।

उत्तर प्रदेश और राजस्थान की सीमा पर पिछले 24 घंटे से चला आ रहा तनाव रविवार की सुबह संघर्ष में बदल गया। सुबह एक ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर कुछ लोग लाठी-डंडे लेकर आए और उन्होंने मथुरा में जाजम पट्टी पर लगे बैरियर को हटाने की कोशिश की। जाजम पट्टी बैरियर पर तैनात चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह ने सिपाहियों के साथ बैरियर को तोड़ने से बचाने का प्रयास किया। इससे उनके बीच कहासुनी भी हुई। बैरियर और ट्रैक्टर के बीच में आने से चौकी प्रभारी की उंगलियां कुचल गई एक अन्य सिपाही के भी चोटें आई हैं। चौकी प्रभारी ने बताया ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार जो व्यक्ति आए थे राजस्थान पुलिस के पुलिसकर्मी थे। उनके साथ कुछ गुंडे थे। उन्होंने ही बैरियर को तोड़कर मजदूरों को अंदर घुसाने की कोशिश की। मगर पुलिस ने भी पूरा प्रयास किया और हिम्मत से काम लेते हुए उनका मुकाबला किया। इसी बीच अन्य पुलिसकर्मी पहुंच गए । मारपीट भी हुई और ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया गया है। दरअसल राजस्थान के अधिकारी झारखंड बिहार आज प्रांतों के मजदूरों को अपनी रोडवेज बसों से भरकर राजस्थान सीमा पर छोड़कर जा रहे थे । इन सभी को मथुरा सीमा के गांव रसूलपुर के पास उतारा जा रहा था। शनिवार अपराह्न मथुरा पुलिस ने इनको रोक दिया था। इसके बाद से ही तनाव की स्थिति पैदा हो गई। हालात इतने बिगड़ गए थे कि राजस्थान के कई पुलिस और प्रशासन के अधिकारी बॉर्डर पर आ गए। इधर से जिला प्रशासन के अधिकारी और पुलिस अधिकारी हुई मौके पर पहुंच गए थे। देर रात तक समस्या के समाधान को लेकर वार्ता हुई। चौकी प्रभारी ने यह भी बताया राजस्थान पुलिस और वहां के प्रशासनिक अधिकारी गैर कानूनी तरीके से कार्य कर रहे हैं। उनका कहना है कि उत्तर प्रदेश के ही मजदूरों को सीमा के अंदर आने की मंजूरी दी जा रही है। अन्य राज्यों के मजदूरों को राजस्थान सरकार बसो से उनके गंतव्य तक भेजे। इधर राजस्थान बॉर्डर और पर मथुरा और भरतपुर पुलिस के बीच हुए मारपीट के मामले की जानकारी मिलते ही गोवर्धन हाईवे और यूपी 100 की गाड़ियों को रवाना कर दिया गया। फिलहाल हालात सामान्य हैंं।