Breaking News

बलिया में सरयू नदी पर उ0प्र0 तथा बिहार को जोड़ने वाले खरीद-दरौली घाट पर निर्माणाधीन सेतु की होगी --केशव प्रसाद मौर्य



लखनऊ:उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बलियां जनपद में सरयू नदी पर उ0प्र0-बिहार को जोड़ने वाले खरीद-दरौली घाट पर निर्माणाधीन पुल के 02 पिलर टेढ़े होने के मामले को अत्यन्त गम्भीरता से लिया है। श्री मौर्य ने बताया कि उनके संज्ञान में लाया गया है कि इस पुल के निर्माण में लापरवाही बरती गयी है और पुल के 02 पिलर टेढ़े हो गये हैं।
उपमुख्यमंत्री ने इस मामले में प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग व प्रबन्ध निदेशक उ0प्र0 सेतु निगम को निर्देश दिये हैं कि तत्काल इस प्रकरण की जांच करायी जाय तथा दोषी लोगों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाय।

उपमुख्यमंत्री ने निर्देश दिये है कि एक उच्च स्तरीय तकनीकि समिति का गठन करके सम्पूर्ण मामले की जांच करायी जाय तथा समस्या का समाधान करते हुये यह सुनिश्चित किया जाय कि भविष्य में कहीं पर भी इस प्रकार की स्थिति न आने पाये। श्री मौर्य ने जांच की कार्यवाही 15 दिन में पूर्ण कर दोषी लोगों के विरूद्ध कार्यवाही कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।