अनलॉक 1 की पूर्व संध्या पर नगरा थाने पर हुई बैठक :व्यापारी,धर्मावलम्बी व सामाजिक कार्यकर्ता हुए शामिल
संतोष द्विवेदी
नगरा बलिया ।। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड - 19 के बढ़ते प्रभाव के बीच केंद्र सरकार द्वारा घोषित अनलॉक - 1 में खुलने वाले दुकानों, धार्मिक स्थलों आदि के सन्दर्भ में रविवार को थाना परिसर में क्षेत्राधिकारी रसड़ा केपी सिंह की उपस्थिति में व्यापारियों, धर्मावलंबियों व सामाजिक लोगो की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए सीओ ने कहा कि सभी मन्दिरों एवं मस्जिदों पर साफ सफाई की उत्तम व्यवस्था होनी चाहिए। कोई भी व्यक्ति बिना मास्क या गमछा धारण किए तथा साबुन या सेनेटाइजर से हाथ साफ किए बिना धार्मिक स्थलों में प्रवेश नहीं करेगा। मन्दिरों में न तो घंटा आदि बजाया जाएगा और न ही प्रसाद वितरण होगा। मस्जिदों में नमाजी लोग घरों से ही चटाई आदि लेकर जाएंगे।
दुकानों को खोलने के संबंध में कहा कि जिलाधिकारी के आदेश के मुताबिक ही रोस्टर के हिसाब से दुकानें खोली जाएंगी। दुकानों एवं धार्मिक स्थलों पर सोशल डिस्टेंस का पूरा पालन होना चाहिए। रोस्टर के विपरित खुलने वाली दुकानों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पांडेय ने कहा कि सभी लोग शासन के निर्देश के मुताबिक पूजा अर्चना करें तथा अपनी दुकानों को खोले। कहे कि आवश्यक कार्य से ही घर से बाहर निकले। एसआई मायापति पांडेय, अखिलेश नारायण सिंह, संतोष कुमार, पूर्व प्रमुख निर्भय प्रकाश, एडवोकेट शफीक अहमद, प्रधान अजय सिंह, गुड्डू पांडेय, शेर बहादुर, रामायण यादव, जगसन सिंह सहित मन्दिरों के पुजारी तथा मस्जिदों के मौलाना मौजूद रहे।