जम्मू कश्मीर में बड़े टेरर मॉड्यूल का हुआ बड़ा खुलासा : 100 करोड़ की हेरोइन और 1.34 करोड़ रु नगद बरामदगी के साथ 03 दहशतगर्दों को पुलिस ने दबोचा
ए कुमार
हिन्दवाड़ा ।। आज हिंदवाड़ा पुलिस ने पाकिस्तान के ज़रिए चलाए जा रहे एक बड़े नार्को टेरर मॉडल का पर्दा फाश किया है। लश्कर-ए-तैयबा से मतअल्लुक रखने वाले 3 दहशतगर्दों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके कब्ज़े से 21 किलो हेरोइन जिसकी बाज़ार मे कीमत 100 करोड़ के बराबर है और 1.34 करोड़ की भारतीय करंसी भी बरामद की है।एसपी हंदवाड़ा डॉ.जीवी संदीप चक्रवर्ती ने बताया,"गिरफ्तार किए गए लोग पाकिस्तानी हैंडलर के राब्ते में थे। ये जम्मू-कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा के दहशतगर्दों की इक्तेसादी मदद के लिए ड्रग के धंधे में शामिल थे। उन्होंने आगे बताया कि ड्रग के धंधे से आने वाले पैसों का इस्तेमाल ये जम्मू-कश्मीर में दहशतगर्दाना सरगरमियों के लिए करते थे।”