Breaking News

बलिया में आज अपने घरों को गये 11 कोरोना विजेता,अब सिर्फ 10 पॉजिटिव जिनका हो रहा है इलाज



मधुसूदन सिंह
बलिया ।। विश्वभर में अपनी मारकता से हाहाकार मचाने वाला कोरोना बलिया में खुद दहशत में दिख रहा है । क्योंकि इसके द्वारा अपनी चपेट में लिये गये 59 मरीजो में से अबतक 49 मरीजो ने कोरोना को मात देकर कोरोना विजेता बनकर अपने घरों को जा चुके है । अब मात्र 10 पॉजिटिव ही बचे है जो चंद दिनों के बाद कोरोना को मात देकर घरों को चले जायेंगे क्योकि ये बिना लक्षण वाले संक्रमित मरीज है और पूरी तरह L1 हॉस्पिटल बसंतपुर बलिया में भर्ती है ।
    बता दे कि L1 कोविड -19 हॉस्पिटल बसंतपुर बलिया में 18 पॉजिटिव भर्ती थे जिनमें से आज 8 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने से उनको घरों को भेज दिया गया । इनके जाने के बाद यहां अब 10 मरीज भर्ती है । वही लक्षण वाले जो 3 मरीज L2कोविड-19 हॉस्पिटल मेडिकल कालेज आजमगढ़ में भर्ती थे, उनकी भी रिपोर्ट निगेटिव आने से उनको भी घरों को भेज दिया गया है । अब आजमगढ़ में बलिया का कोई भी मरीज भर्ती नही है । L1 कोविड-19 हॉस्पिटल बसंतपुर से निगेटिव मरीजो को घर भेजने के लिये डॉ हरिनन्दन प्रसाद, डॉ सिद्धार्थमणि दुबे, डीपीएम डॉ आरबी यादव, जयप्रकाश तिवारी मौजूद रहे ।