सीएम योगी का प्लेन कोरोना के खिलाफ जंग में हुआ शामिल,गोवा से 14 ट्रुनेट मशीन लेकर पहुंचा लखनऊ
नोएडा : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विमान गोवा से 14 ट्रूनेट मशीनें लेकर आज चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा ।
इन मशीनों को राज्य के 14 मेडिकल कॉलेजों में स्थापित किया जाएगा और COVID19 परीक्षण के लिए उपयोग किया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग के बाद अब चिकित्सा शिक्षा विभाग इन 14 ट्रुनेट मशीनों को यूपी के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में करवाएगा इंस्टाल- सीएम योगी
ट्रुनेट मशीनों के लगने पर इमरजेंसी में आने वाले मरीजों की 40 मिनटों में ही मिल सकेगी कोविड रिपोर्ट-
कोविड जांच रिपोर्ट आने में पहले लग जाता था 24 से 48 घण्टों का समय-
जिसके चलते इमरजेंसी में इलाज कराने वाले मरीजों को करना पड़ता था दिक्कतों का सामना-
ट्रुनेट मशीनों के लगने के बाद अब पेशेंट्स की मात्र 40 मिनटों में आएगी कोविड जांच रिपोर्ट-