Breaking News

"कोविड-19 का भारत के सामाजिक-आर्थिक ढांचे पर प्रभाव " नामक वेबिनार सम्पन्न




डॉ सुनील कुमार ओझा 
दुबेछपरा बलिया ।। अमरनाथ मिश्रा पीजी कॉलेज, दुबे छपरा,बलिया के तत्वाधान में समाजशास्त्र और अर्थशास्त्र विभाग द्वारा एकदिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन कराया गया। कार्यक्रम में उद्घाटन भाषण जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो० कल्पलता पांडेय द्वारा दिया गया। उन्होंने लाकडाउन में महिलाओं की भूमिका, और कोरोना काल में होने वाले धनात्मक प्रभाव को समझाया। वक्ताओं में प्रो० आर० एन ० त्रिपाठी जी (सदस्य, उच्च शिक्षा सेवा चयन बोर्ड) द्वारा 7 S की अवधारणा का विचार दिया गया।प्रो० मानवेन्द्र प्रताप सिंह जी ने कोरोना की समस्या और उससे निपटने का तरीका सुझाया।डॉ ० योगेश बंधु द्वारा लोकल के लिए वोकल की प्रधानमंत्री के विचार को प्रस्तुत किया गया जबकि के डॉ ० अनूप कुमार ने कोरोना के आर्थिक दुष्प्रभाव को प्रस्तुत किया।


कार्यक्रम का संचालन डॉ ० ऋषि विवेक धर, असिस्टेंट प्रोफेसर अर्थशास्त्र द्वारा किया गया जो इस कार्यक्रम के आयोजन सचिव भी थे।  डॉ० राजू कुमार सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया जो इस कार्यक्रम के संयोजक थे । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉo गौरी शंकर द्विवेदी ने सभी अतिथियों का स्वागत संबोधन किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रबंधक ई० एस० के० मिश्र भी उपस्थित रहे।



कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ शिवेश राय, डॉ श्याम बिहारी श्रीवास्तव, डॉ संजय मिश्रा, श्री विवेक मिश्रा, श्री ज्ञानेंद्र सिंह,डॉ गीता , डॉ सुनील ओझा,डॉ भगवान जी चौबे,डॉ भूपेन्द्र सिंह एवं डॉ शैलेन्द्र जी तथा डॉ अजित जी  की भी सराहनीय भूमिका रही।