Breaking News

मंदी की मार :20 साल की किश्तों पर मकान देने को यूपी सरकार हो रही है तैयार



ए कुमार
लखनऊ ।। करीब 25 वर्ष बाद फिर से 20 सालों की किस्तों पर मकान देने की तैयारी शुरू हुई है। आवास बंधु ने इसका प्रस्ताव तैयार कर प्रमुख सचिव आवास को भेजा है। लॉकडाउन व आर्थिक मंदी से पैदा हुए संकट से निकलने के लिए शासन ने यह योजना तैयार की है।लॉकडाउन व आर्थिक मंदी की वजह से जनता की कमाई घट गई है।

प्रदेश के विकास प्राधिकरणों व उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद की आय भी काफी कम हो गयी है।एलडीए सहित प्रदेश के अन्य विकास प्राधिकरणोँ में संपत्तियों के खरीदार नहीं मिल रहे हैं। उधर जनता भी तंगी की वजह से बेबस है। शासन ने अब मकानों को इनकी पहुंच में लाने के लिए 20 वर्ष की किस्तों की योजना तैयार की है। शासन ने इसके लिए आवास बंधु के निदेशक रवि जैन की अध्यक्षता में समिति बनानी थी। समिति ने 20 वर्ष की किस्तों पर मकान आवंटित करने की शासन से सिफारिश कर दी है।

प्रमुख सचिव आवास दीपक कुमार को समिति की रिपोर्ट मिल चुकी है। उन्होंने प्रदेश के सभी विकास प्राधिकरणों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस पर तत्काल कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया है।