Breaking News

यूपीएससी पीसीएस मेन्स रिजल्ट 2018 घोषित, 984 पदों पर चयन के लिए 2670 अभ्यर्थी सफल


ए कुमार
लखनऊ।। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने मंगलवार को पीसीएस-2018 मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। पीसीएस के 984 पदों पर चयन के लिए 2670 अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए सफल हुए हैं, जबकि अधिशासी अधिकारी के एक और लेखा अधिकारी के तीन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इन चार पदों के अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में नहीं बुलाया गया है।

यूपीपीएससी पीसीएस मेंस एग्जाम 2018 का रिजल्ट आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है।  यूपीपीएससी ने पीसीएस 2018 के तहत 988 पदों की भर्ती निकाली थी। अक्टूबर 2018 में प्री परीक्षा कराई गई थी। प्री का रिजल्ट 30 मार्च 2019 जारी हुआ। इसमें मेंस के लिए 19096 अभ्यर्थी सफल हुए। अक्टूबर 2019 में मेंस की परीक्षा आयोजित हुई। पहले अप्रैल माह में रिजल्ट जारी करने की तैयारी थी। लेकिन, कोराना वायरस संक्रमण के कारण घोषित लॉकडाउन के कारण सारी प्रक्रिया रुक गई।