Breaking News

भीमपुरा क्षेत्र के दोनों कोरोना मरीजो के 20 संपर्क वाले लोगो के लिये गये सेम्पल



बृजेश सिंह
भीमपुरा बलिया ।। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर व सेमरी में शनिवार को दो कोरोना पाजिटिव केस मिलने के बाद प्रशासन गम्भीर हो गया है। सेमरी व मुहम्मदपुर के मठिया बस्ती को जहाँ पूरी तरह सील कर दिया गया है। रविवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर बिल्थरारोड के कोविड-19 के नोडल प्रभारी डा0 एलसी शर्मा की ओर से गठित टीम द्वारा दोनों संक्रमित व्यक्तियों के परिवारों से 20 की संख्या में रविवार की शाम कोरोना वायरस की जांच के लिए सैम्पल लिया गया गया। टीम में शामिल नबीब कुमार एलटी, जितेन्द्र बहादुर सिंह असिस्टेंट एलटी व विनय यादव एसटीएस बलिया से आयी कोरोना एम्बेलेंस द्वारा सैम्पल लिया गया। उन्होंने बताया कि इनमें से अगर किसी का सैम्पल पॉजिटिव आता है इनके संपर्क में आने वाले बाहरी व्यक्तियों के भी सैम्पल लेकर जांच को भेजे जाएंगे।