Breaking News

24 घण्टे में 373 नये मामलों के साथ एक्टिव मरीजो की संख्या हुई 3083,रिकवरी रेट 59.71 प्रतिशत :प्रमुख सचिव स्वास्थ्य यूपी




लखनऊ ।
उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद का बयान

अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस के 4891 मामले पूरी तरह ठीक होने के बाद घर जा चुके हैं।

217 लोगों की अब तक मृत्यु हुई है। हमारा रिकवरी रेट 59.71 प्रतिशत है।

कल 5-5 सैंपल के 847 पूल लगाए गए जिसमें से 100 पूल में पॉजिटिविटी पाई गई है।

10-10 सैंपल वाले 111 पूल लगाए गए जिसमें से  20 पूल में पॉजिटिविटी पाई गई है।

पिछले 24 घंटे में प्रदेश में संक्रमण के 373 नए मामले आए हैं,कुल सक्रिय मामले 3083 हैं।

कल 8642 सैंपल की जांच की गई है, टेस्टिंग को लगातार बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।

आइसोलेशन वार्ड में इस समय 3141 मरीज हैं।

इनमें से 60 मरीज इस समय ऑक्सीजन पर हैं।

और 4 मरीज वेंटिलेटर पर हैं, फैसिलिटी क्वारंटाइन में 8472 लोगों को रखा गया है।