Breaking News

पूर्व सांसद रमाशंकर राजभर का यूपी सरकार पर बड़ा हमला : 25 प्रतिशत गरीब राशन कार्ड से वंचित,सरकार कर रही है खाद्य सुरक्षा कानून का उलंघन




अभियेश मिश्र
बेल्थरारोड ( बलिया ) ।। सपा के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद रमाशंकर राजभर विद्यार्थी ने  शनिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण के चलते लगे लॉक डाउन के कारण गैर प्रान्तों से अपने घर पहुंचे मजदूरों के सामने भोजन  के संकट पड़ गये है । श्री राजभर ने उनकी हृदय की पीड़ा को सुनकर कहा कि सरकार खाद्य सुरक्षा कानून का उल्लंघन कर रही है। गांवों में लगभग 25 फ़ीसदी गरीब राशन कार्ड से वंचित हैं। कार्ड के अभाव में  राशन के लिए गरीबों को अधिकारियों और कोटेदारों के यहाँ गणेश परिक्रमा करनी पड़ रही है। कहा कि ऑनलाइन राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया जा रहा है। ऑनलाइन आवेदन के एक माह के अंदर कार्ड नहीं बना तो दूसरी बार पुनः आवेदन किया जाता है। प्रतिदिन लाखों लोग कार्ड के लिए आवेदन करते हैं जिसमें 20 रुपये सरकार के खजाने में जाता है। जबकि आवेदक को जनसेवा केंद्रों को इसके लिए सौ डेढ़ सौ रुपये देना पड़ता है। उन्होंने कहा कि किसी भी जनपद के लिए राशन कार्ड बनवाने के लिए आवंटन का कोटा नहीं बढ़ाया गया।  जिससे गांव के एक चौथाई लोग राशन सुविधा से वंचित हैं। उन्होंने खाद्य सुरक्षा कानून के तहत सभी जनपदों में नए राशन कार्ड बनवाने का कोटा बढ़ाने की मांग किया है जिससे राशन सुविधा का लाभ आमजन को मिल सके।