Breaking News

गोरखपुर में फूटा कोरोना बम, बुधवार को मिले 27 कोरोना पॉजिटिव; संक्रमितों की कुल संख्या 273


ए कुमार
 गोरखपुर ।। जनपद में बुुधवार को 27 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमे एक ही परिवार के नौ लोग शामिल हैं। संक्रमितों में चार बच्चे भी शामिल हैं। जिनकी उम्र तीन से चार साल बताई जा रही है। इसकी पुष्टि सीएमओ डॉ श्रीकांत तिवारी ने की है।

आज जो 27 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं उनमे से अकेले बड़हलगंज कस्बे के एक ही परिवार के 9 लोग शामिल हैं। वहीँ तीन मरीज उरुवा ब्लॉक के हैं तो दो अक्षय भवन पार्क रीजेंसी के निवासी है।

उन्होंने बताया कि आज मिले कोरोना पॉजिटिव में से तीन मरीज खोराबार के रहने वाले हैं। वहीँ एक-एक मरीज सरदारनगर, भालोटिया, मिश्रौली, मियाँ बाजार, खुर्रमपुर, भगत चौराहा, सहजनवा और तुर्कमानपुर के निवासी हैं।

सीएमओ ने बताया कि अबतक 181 लोगों का सफलतापूर्वक इलाज हो चुका है। 11 लोगों की इस महामारी के कारण मृत्यु हो चुकी है। अभी भी एक्टिव केस की संख्या 81 है।