Breaking News

अनलॉक 2 की गाइडलाइन जारी : जाने किसको मिली छूट ,किसको अभी छूट का करना है इंतजार




ए कुमार
नईदिल्ली ।।

अनलॉक 2 की गाइडलाइन जारी

स्कूल-कॉलेज 31 जुलाई तक बंद रहेंगे.

अनलॉक 2 की गाइडलाइन  जारी हुई-

 Unlock2 की गाइडलाइन गृह मंत्रालय जारी किया

Unlock 2 में operational होंगी मेट्रो train services .

गृह मंत्रालय ने अनलॉक टू की गाइड लाइन जारी की, 31 जुलाई तक अनलॉक टू। कल खत्म हो रहा है अनलॉक वन।

Unlock 2 में मेट्रो के साथ साथ सिनेमा हॉल जिम खोलने की अनुमति.. अंतरराष्ट्रीय उड़ान सीमित संख्या में गृह मंत्रालय की मंजूरी के बाद संचालन की अनुमति

स्कूल/ जिम 31 जुलाई तक बंद रहेंगे।
रात का कर्फ़्यू  10बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा।
कंटेन्मेंट ज़ोन में किसी तरह की राहत नहीं।
कंटेन्मेंट ज़ोन के बाहर राहत ।

अनलॉकडाउन 2.0
-रात के कर्फ़्यू का समय अब रात दस बजे से सुबह पाँच बजे तक
- सभी स्कूल-कॉलेज 31 जुलाई तक बंद रहेंगे
- दुकानों में अब 5 से ज्यादा लोग आ सकते हैं
- केंद्र और राज्य सरकारों के ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट 15 जुलाई से खुलेंगे
 मेट्रो ट्रेन, सिनेमाघर, जिम, स्वीमिंग पूल भी फिलहाल बंद रहेंगे।