डीएसओ कार्यालय का बड़ा खेल : कोटेदार के परिवार में ही बना डाला 3 अंत्योदय कार्ड,रईस कोटेदार का उजागर हुआ राशन घोटाला
संतोष द्विवेदी
नगरा बलिया ।। नगरा विकास खंड के ग्राम पंचायत खैरानिस्फी निवासी युवक संजीव कुमार गिरी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी सहित आला अफसरों को भेजे गए शिकायती पत्र में गांव के कोटेदार पर अनियमितता का आरोप लगाए हैं।आरोप है कि संयुक्त परिवार में रहने वाले कोटेदार के घर तीन अंत्योदय राशन कार्ड बना है। जो नियम के विपरित है। शिकायतकर्ता ने मामले की जांच कर कोटेदार के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।
ग्राम पंचायत खैरानिस्फी निवासी संजीव कुमार गिरि ने मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद लखनऊ, मंडलायुक्त आजमगढ़,जिलाधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी को भेजे गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया गया है कि ग्राम पंचायत का कोटेदार एक समृद्ध व्यक्ति हैं। इनके पास जगह जमीन, लग्ज़री वाहन आदि सब है। बावजूद कोटेदार के परिवार में अंत्योदय कार्ड संख्या 219320366609 कोटेदार की पत्नी के नाम का ,कार्ड संख्या 219320366608 कोटेदार का भाई की पत्नी के नाम का तथा कार्ड संख्या 219320373048 पर कोटेदार के भतीजा का नाम पर अंकित है। शिकायतकर्ता ने अपने पत्र में यह भी आरोप लगाया है कि कोटेदार का भतीजा अविवाहित है किन्तु एक ही युवक का नाम भवह तथा भतीजा दोनों के राशन कार्ड पर पारिवारिक सदस्य के रूप में अंकित है।पत्र में यह भी आरोपित है कि कोटेदार द्वारा राशन वितरण में घटतौली,अनियमितता तो बरती ही जाती है,निर्धारित मूल्य से अधिक पैसा भी लिया जाता है।कोटेदार द्वारा कम राशन देने तथा मूल्य से अधिक पैसे लेने का विरोध करने पर कोटेदार द्वारा सूची से नाम कटवाने की भी धमकी दी जाती है। शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी से कोटेदार के विरुद्ध जांच कर आवश्यक कार्यवाही की गुहार लगाई है।