Breaking News

डिप्टी सीएमओ जीपी चौधरी का यू टर्न : बताया न तो सीएमओ से जान को खतरा , न है 4 करोड़ का दवा खरीद में कोई घोटाला,मुन्ना के बहकावें में आकर कर दी शिकायत



मधुसूदन सिंह
बलिया ।।  पिछले दिनों से 4 करोड़ की दवा खरीद में घोटाला का आरोप लगाकर सनसनी फैलाने वाले डिप्टी सीएमओ डॉ जीपी चौधरी ने सीएमओ बलिया के कैम्प कार्यालय पर मीडिया के सामने यू टर्न ले लिया ।
  डॉ चौधरी जो बेल्थरारोड में गुरुवार को मीडिया कर्मियों से कहा था कि इस घोटाले में सीएमओ बलिया का भी हाथ है और सीएमओ से जान को खतरा बताया था, आज बोले कि मुझे सीएमओ से कोई खतरा नही है । न ही दवा खरीद में कोई घोटाला हुआ था ,मुन्ना बाबू के कहने पर मैने शिकायत कर दी ।
   मामला गंभीर होते देख श्री चौधरी ने यूटर्न लेने में ही अपनी भलाई समझी ।

डॉ जीपी चौधरी का बयान


बता दे कि डॉ चौधरी द्वारा इस बात की शिकायत बिना सीएमओ के सीधे उच्चाधिकारियों से की गई है । जिसके कारण इनके ऊपर ही कार्यवाही की तलवार लटक गई है । सीएमओ बलिया डॉ पीके मिश्र ने एक नोटिस जारी करके इनसे ही स्पष्टीकरण मांग लिया है कि आपने इस संबंध में पहले क्यो नही स्थानीय स्तर पर जानकारी दी । चार्ज हट जाने के बावजूद डॉ चौधरी के मोबाइल से ओटीपी लगातार बताया जाता रहना ,डॉ चौधरी को ही संदिग्ध कर रहा है ।
मीडिया के सामने बयान देते समय भी डॉ चौधरी काफी नर्वस दिख रहे थे । अब यह डॉ चौधरी ही बता पाएंगे कि आखिर कौन सी परिस्थिति है जिसके कारण इनको स्वास्थ्य विभाग से निलंबित व जेल से जमानत पर रिहा हुए मुन्ना बाबू ने अपने दबाव में लेकर उच्चाधिकारियों से इनके हस्ताक्षर कराकर इनके नाम से शिकायत करायी ? ऐसा कौन सा राज है जो डॉ चौधरी को मुन्ना के हाथों ब्लैकमेल होने पर मजबूर किया है ?यह सब सामने आना जरूरी है ।