Breaking News

लर्निंग लाइसेंस बनवा चुके लोगों के ही बनेंगे डीएल, 8 आठ जून से आरटीओ से भेजा जाएगा मैसेज



लखनऊ ।। लॉकडाउन की वजह से डीएल संबंधी काम 21 मार्च से बंद चल रहा था। जिन्हें आठ जून से शुरू करने की तैयारी है। नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी) ने परिवहन विभाग के सुझाव पर सारथी सॉफ्टवेयर में कई बदलाव किया गया है। जिसमें पहले चरण में सिर्फ लर्निंग लाइसेंस बनवा चुके लोगों के स्थाई डीएल आवेदन पर दुबारा बुलावा भेजा जाएगा।
आरटीओ कार्यालयों में भीड़ न हो इसलिए केवल 33 प्रतिशत आवेदकों को बुलाया जाएगा। जिन आवेदकों के लर्निंग लाइसेंस की वैधता है उन्हें दूसरे चरण में बुलाया जाएगा।