कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश पांडेय ने कोरोना वॉरियर्स टीएन मिश्र संग गरीबो में बांटे भोजन,टीएन मिश्र का भोजन वितरण का है यह 80 व दिन
अभियेश मिश्र
बेल्थरारोड ( बलिया )।। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को लेकर कल कारखानों के बन्द होने से बेरोजगार होने के चलते भुखमरी के कगार पर आने वाले लाचार दिहाड़ी मजदूरों को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में क्षेत्र के झुंगी झोपड़ियों में रहने वाले असहायों, गरीब मजदूरों को भोजन पैकेट, मास्क , सेम्पू, साबुन , बन्द बोतल पानी आदि वितरित किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भोजन वितरण सोनाडीह, टगुनिया, बिल्थरारोड, मालगोदाम रोड, रेलवे स्टेशन के समीप झोपड़ी डालकर जीवन यापन करने वाले बसफोर, मुसहर, और बंजारे जाति के गरीब असहाय लोगो , मजदूरों को भोजन आदि वितरित किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश पाण्डेय और विवेकानंद पीजी कालेज सेमरी के प्रबन्धक समाजसेवी डॉ टीएन मिश्रा ने कहा कि इस महामारी में परेशान कोई भी गरीब भूखा न रहे कांग्रेस कार्यकर्ता दिन रात गरीब असहायों की मदद में लगे हुए है। कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा भी गरीबो, असहायों की मदद में अनवरत लगी हुई है । पार्टी का निर्देश है कि समाज के अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाना कांग्रेस पार्टी के हर कार्यकर्ता का कर्त्तव्य है। वही डॉ टीएन मिश्रा लॉक डाउन से लेकर आज तक लगातार गरीब असहाय लोगो , पशु पक्षियों को भोजन खिलाने में लगे हुए है।। इस मौके पर अखिलेश कनौजिया, कोकिल राम, फुलबदन तिवारी, लालू सिंह, नन्दू राजभर , मनोज आदि मौजूद रहे।