आज भी शहर में कोरोना ने दी दस्तक, जिले आज मिला एक नया मरीज, संख्या हुई 99
बलिया।। जिले में बुधवार को एक नया कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया हैं। जिलें में अब कुल मरीजों की संख्या 99 हो गई है। जिले में अब तक कुल 98 पॉजिटिव केस थे। इसमे से 61 स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। उन्हें होम क्वॉरंटीन रहने की सलाह दी गई है। आज आयी रिपोर्ट में शहर के विजयीपुर नई बस्ती निवासी युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। युवक की सोने की दुकान सोनार मंडी स्थित लक्ष्मी मार्केट में है। जिसके चलते युवक के संपर्क में आए लोगों की सैंपलिंग की तैयारी की जा रही है। वही एहतियात के तौर पर लक्ष्मी मार्केट को सैनिटाइज कराया जा रहा है। इसके अलावा विजयीपुर नई बस्ती को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है । युवक को स्वास्थ्य टीम ने बसंतपुर एल वन अस्पताल में भर्ती करा दिया है।