हर मजदूर को मिले रोजगार : सीएम योगी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर गोरखपुर जिला प्रशासन को दिए निर्देश
ए कुमार
गोरखपुर।। 5 कालिदास मार्ग लखनऊ आवास से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर गोरखपुर एनआइसीवीटी कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में मंडलायुक्त जयंत नार्लीकर, जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन, श्रम आयुक्त से कहा कि बाहर से आने वाले हर मजदूरों का बायोडाटा तैयार कर शासन को उपलब्ध कराएं जिससे मजदूरों को योग्यता के आधार पर महात्मा गांधी स्वरोजगार योजना के अंतर्गत रोजगार दिया जा सके क्योंकि सीएम योगी का लक्ष्य है कि प्रदेश के किसी भी जनपद से कोई भी मजदूर बाहर न जाए उसे अपने जनपदों में ही योग्यता के आधार पर रोजगार मिल सके सीएम ने कहा कि आए हुए सभी मजदूरों के खाते में ऑनलाइन 1000 रुपए ट्रांसफर कर दिए जाएंगे जिससे उनके परिवार के भरण पोषण हेतु कुछ दिनों के लिए काम चल सके मजदूर खुश तो पूरा प्रदेश खुश हर मजदूरों को रोजगार देना हमारी प्राथमिकता है।