Breaking News

यूपी के अमेठी से बड़ी खबर : देश की सीमाओं का रक्षक अपनी ही जमीन को कब्जामुक्त कराने के लिये परिवार समेत धरने पर बैठा


ए कुमार
अमेठी ।। न्याय के लिए SDM ऑफिस के बाहर  फौजी बृजेश दुबे धरने पर बैठा है । बता दे कि फौजी की जमीन पर गांव के ही दबंगो ने कब्जा किया है । फौजी अमेठी तहसील मे पत्नी और बच्चे के साथ धरने पर बैठा  है । यह फौजी जम्मू राष्ट्रीय राइफल डोगरा रेजिमेंट पुंछ मे तैनात है ।


 फौजी बृजेश दुबे का बयान
अपनी आंखों में आंसू भरकर फौजी  बृजेश दुबे का कहना है कि मैं बॉर्डर पर तैनात हूं ,मैं देश की सीमा की रक्षा करता हूँ लेकिन गांव में मेरी जमीन पर दबंगो ने कब्जा कर लिया है । मेरे बीबी और बच्चे बहुत परेशान है क्योंकि मेरी जमीन कब्जा कर ली गई उसके बावजूद मुझे जान से मारने की धमकी दी गई और जिला प्रशासन दबंगो से जमीन को मुक्त नही करा पा रहा है । कितने दुख की बात है कि हम बॉर्डर पर देश की एक इंच जमीन भी दुश्मनों को कब्जाने नही देते है लेकिन अपने ही देश मे अपनी ही जमीन नही बचा पा रहे है ।