Breaking News

फिर एकबार टूट गया ओवर ब्रिज का एक हिस्सा, देखिये कहां ?






बलिया ।। हर साल की तरह इस साल भी बलिया के एक मात्र ओवर ब्रिज का एक हिस्सा पहली ही बरसात में टूट गया है । यह हिस्सा पहली बार नही टूटा है, हर साल टूटता है, आखिर लोक निर्माण विभाग इसको बनाता कैसे है ? यह सवाल अब जनता के बीच उठने लगा है । हर बार इसके टूटने पर कोई दुर्घटना दैव योग से नही होती है, क्या प्रशासन कोई दुर्घटना हुए बिना इसको सही तरीके से नही बनवा सकता है ?





बता दे कि नगर के सिटी हॉस्पिटल जगदीशपुर के समीप ओवर ब्रिज की सड़क धंस गई है। जिससे इस पुल से आने जाने  वालो के लिए खतरा बढ़ गया है। बता दे कि बरसात होने पर पुल से बहने वाले पानी के वेग को यह क्षेत्र बर्दाश्त नही कर पाता है और टूट जाता है । अगर इधर पानी के निकास की समुचित व्यवस्था हो जाय तो इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है ।