Breaking News

पर्यावरण की सुरक्षा केवल पौध रोपण की औपचारिकता पूरी करने से नहीं ,उनकी सुरक्षा एवं अपने परिवेश को प्रदूषण मुक्त करके होगी पूरी : डॉ श्रीमती सुशीला सिंह







नगरा बलिया ।।विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नरहेजी महाविद्यालय नरहीं में शुक्रवार को प्राचार्या डॉ श्रीमती सुशीला सिंह के नेतृत्व में पर्यावरण सन्तुलन बनाये रखने हेतु विविध कार्यक्रम आयोजित किये गए। सर्व प्रथम महाविद्यालय परिसर में एक दर्जन से अधिक फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया। पौधारोपण के उपरांत आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्राचार्या डॉ श्रीमती सिंह ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा केवल पौध रोपण की औपचारिकता पूरी करने से नहीं अपितु उनकी सुरक्षा एवं अपने परिवेश को प्रदूषण मुक्त करके पूरी की जा सकती है,जिसमें पौधों की देखभाल, निराई-गुडाई, तथा कचरा प्रबंधन आदि मुख्य कार्य हैं। इससे पूर्व राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्य क्रम अधिकारियो की मौजूदगी में एनएसएस के स्वयंसेवक तथा सेविकाओं ने पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली। जिसमें लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने हेतु सचेत किया गया। विकास सिंह, डॉ शोभा मिश्रा, यास्मीन बानों, राजेश सिंह तथा छात्र - छात्राओं की भूमिका सराहनीय रही ।