Breaking News

यूपी के मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिया जैविक खेती का दायरा बढ़ाने का आदेश







ए कुमार
लखनऊ:
उत्तरप्रदेश के मुख्य सचिव आर.के.तिवारी ने अफसरों को जैविक खेती के सम्बंध में दिए निर्देश

प्रदेश में जैविक खेती का दायरा बढ़ाने हेतु एक कार्ययोजना तैयार करें-मुख्य सचिव

प्रत्येक जिले में 200 एकड़ क्षेत्रफल चिन्हित किया जाये- मुख्य सचिव

प्रदेश में ही टिशू कल्चर लैब में विभिन्न प्रजातियों के ज्यादा से ज्यादा गुणवत्ता वाले पौधे तैयार करने के लिए सुविचारित प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र प्रस्तुत करें- राजेन्द्र कुमार तिवारी

उद्यान विभाग द्वारा नर्सरी को राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड एनएचबी के मानकों के अनुसार अवस्थापना सुविधायें विकसित कर एनएचबी से जोड़ा जाये- मुख्य सचिव

विभिन्न विभाग अलग-अलग गोदामों को निर्मित करने के स्थान पर एकीकृत गोदाम बनाने का माॅडल तैयार करें- राजेन्द्र कुमार तिवारी

राज्य स्तरीय स्वीकृति समिति की बैठक में कृषि, गन्ना, उद्यान, रेशम, पशुपालन, मत्स्य, यूपी डास्प तथा प्रदेश के कृषि विश्वद्यालय एवं शोध संस्थाओं की वर्ष 2020-21 हेतु लगभग 871.17 करोड रू0 की कुल 75 योजनाओं के प्रस्ताव अनुमोदित

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना की 30वीं एस०एल०एस०सी० तथा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की 6वीं एस०एल०एस०सी०बैठक संपन्न