ब्रेन हेमरेज से युवा शिक्षामित्र की मौत, परिवार सदमे में,साथी हुए गमगीन
बलिया।। शिक्षा क्षेत्र दुबहड़ के प्राथमिक विद्यालय डुमरी पर तैनात शिक्षामित्र 35 वर्षीय बृजेश सिंह का शनिवार की सुबह अचानक निधन हो गया। परिजनों के अनुसार भोर में अचानक तबीयत खराब पर परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डाक्टरों ने बताया कि ब्रेन हेमरेज हुआ है। डाक्टर ने बेहतर इलाज के लिए कहीं और ले जाने की सलाह दी। इसके बाद परिजन उन्हें फातिमा (मऊ) ले गये, जहां इलाज शुरू होने के कुछ देर बाद ही उन्होंने अंतिम सांस ली। बृजेश की मौत से उनके परिवार पर दु:खों पहाड़ टूट पड़ा है। एकलौते पुत्र के निधन से पिता लल्लन सिंह की स्थिति पागलों जैसी हो गई। बृजेश के दो पुत्रों नौ वर्षीय तरुण व चार वर्षीय वीकू हैं। इनमें मासूम वीकू यह नहीं समझ पा रहा है कि परिवार के क्यों रो रहे हैं। वह बार-बार पिता के शव के पास जाकर खड़ा हो जा रहा था। बृजेश की दादी, मां पत्नी और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
बृजेश की निधन की सूचना मिलने पर उनके घर पहुंचकर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, सपा जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव, महामंत्री राजन कनौजिया, प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिला प्रभारी पंकज सिंह, विनय दूबे, भरत यादव, शशिभान सिंह,शशिकान्त चौबे, अमित मिश्र, सत्येन्द्र मौर्य, ललित मोहन सिंह, दिलीप कुमार, वसीम अहमद, राजेश प्रजापति, अमृत सिंह, राजेश दूबे, विकेश सिंह, सुनील दूबे, विनय सिंह, लालजी वर्मा, डिम्पल सिंह आदि ने शोक जताया।