Breaking News

महिला कल्याण अधिकारी ने रुकवाया नाबालिग लड़की की शादी





बलिया ।। ग्राम रक्सा पोस्ट रतसर थाना पकड़ी में महिला कल्याण विभाग के द्वारा संचालित महिला शक्ति केंद्र की महिला कल्याण अधिकारी पूजा सिंह जिला समन्वयक पूनम राजभर,जिला बाल संरक्षण अधिकारी कार्यालय के विनोद सिंह व अन्य कर्मचारी,बाल कल्याण समिति, चाइल्ड लाइन के संयुक्त प्रयास से आज होने वाले एक बाल विवाह को रोक दिया गया । सुश्री पूजा सिंह ने लड़की के  अभिभावको को सख्त लहजे में समझाया गया कि 18 साल से कम उम्र की लड़की की शादी करना गैरकानूनी व दंडनीय अपराध है । साथ ही अभिभावकों से यह लिखित ले लिया कि जबतक लड़की 18 साल की नही होगी शादी नही करेंगे । वही पूजा सिंह ने नाबालिग लड़की से भी व्यक्तिगत रूप से बात की गई और समझाया गया कि 18 साल से कम उम्र में शादी करना शारीरिक व मानसिक दोनो रूप से लड़की के लिये घातक है ।