कोरोना इफेक्ट : अगले माह कुछ राज्य सरकारों के पास वेतन देने के भी पड़ेंगे लाले : नितिन गडकरी
ए कुमार
भोपाल। बुधवार को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस की महामारी के चलते केन्द्र सरकार को इस वित्तीय वर्ष में करीब 10 लाख करोड़ का राजस्व कम आयेगा। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि हमारे कुछ राज्य सरकारों के पास अगले माह तनख्वाह देने के लिए पैसे नहीं हैं। भोपाल में आयोजित मध्यप्रदेश जन संवाद डिजिटल रैली को नागपुर से संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि आज पूरी दुनिया संकट का सामना कर रही है। आज आर्थिक युद्ध भी शुरू हुआ है। बहुत कठिनाइयां हैं। बहुत संकट है।