Breaking News

भारतीय युवा मोर्चा ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि



संतोष द्विवेदी
नगरा बलिया ।। भारतीय युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि दी। ब्लाक अध्यक्ष फतेहबहादुर सिंह के आवास पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सबसे पहले भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। इसके बाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा के जिला महामंत्री आलोक शुक्ल ने अपने संबोधन में कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सिद्धांतों को आत्मसात कर उनके दिखाए मार्ग पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। भाजपा नेता ने युवाओं का आह्वान किया कि वे श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों का भारत बनाने में अपना योदान दें। इस मौके पर जायप्रकाश जायसवाल, अमरेंद्र सोनी, रजनीश प्रताप सिंह, प्रिस सिंह राणा, युवराज सिंह, उमाशंकर सैनी, विवेक सिंह, गुड्डू पांडेय, मुन्ना गणपति, अतुल पांडेय आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता राजीव सिंह चंदेल ने किया।