बड़ी खबर :किसी भी समय बंद हो सकता है टिक टॉक, जूम व यूसी ब्राउज़र
ए कुमार
नईदिल्ली ।। भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर जारी विवाद के बीच भारतीय खुफिया एजेंसियों ने सरकार से टिकटॉक और जूम सहित चीन से जुड़े 52 मोबाइल ऐप को ब्लॉक करने या लोगों से इसका इस्तेमाल बंद करने की सलाह देने की सिफारिश की है. खुफिया एजेंसियों का कहना है कि चीनी ऐप सुरक्षा के लिहाज से असुरक्षित हैं और इनकी आड़ में बड़े पैमाने पर डेटा भारत से बाहर भेजा जा रहा है.
एजेंसियों ने सरकार को जो लिस्ट भेजी है, उसमें टिकटॉक और वीडियो कांफ्रेंसिंग ऐप जूम के अलावा यूसी ब्राउजर, शेयर इट, क्लीन मास्टर और एक्सजेंडर जैसे ऐप भी शामिल हैं. मिली जानकारी के अनुसार, एजेंसियों की ओर से दिये गए प्रस्ताव का समर्थन राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय (एनएससीएस) ने भी किया है. एनएससीएस का मानना है कि चीनी ऐप भारत की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकते हैं. प्रस्ताव पर चर्चा चल रही है. सभी मोबाइल ऐप के मानक और उससे जुड़े जोखिम की जांच की जाएगी.