Breaking News

नगर पालिका परिषद लहरपुर में पीएम मोदी का मिशन स्वच्छ भारत भी है फेल : ठेका मजदूर भर्ती प्रक्रिया में भी घोटाला होने की आशंका?,शिकायतकर्ता को सता रहा है जान को खतरा



अजय सिंह 
सीतापुर ।।नगर पालिका परिषद लहरपुर घोटाले को लेकर चर्चाएं  हर ओर हो रही है ,तो दूसरी ओर नगरपालिका लहरपुर में सफाई कर्मचारियों की तैनाती में भी गड़बड़ी के संकेत मिल रहे हैं ।बताते चलें कि मोहल्ले मे तैनाती के बावजूद भी साफ-सफाई का भी नामोनिशान बिल्कुल नगर पालिका परिषद में नजर नहीं आ रहा है । बताते चलें कि नगर पालिका परिषद में सैकड़ों की तादाद में सफाई कर्मचारियों की भर्ती है लेकिन मोहल्लों में गंदगी का अम्बार देखने को मिल रहा है बताते हैं कि नगर पालिका परिषद परिक्षेत्र  में जिस तरह से सफाई होनी चाहिए वह बिल्कुल भी नहीं दिखाई पड़ रही है ।बल्कि चर्चा हो रही है कि मोहल्ला में साफ सफाई  राम भरोसे हैं। क्योंकि सफाई वाले कर्मचारी  कई-कई दिनो बाद ही चक्कर लगाते  हैं । जबकि सफाई कर्मचारियों को प्रतिदिन के हिसाब से वेतन मिलता है ।

लेकिन जिस तरह से उनको प्रतिदिन आना चाहिए वह गायब रहते हैं। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि नगर पालिका परिषद लहरपुर में सफाई कर्मचारी बैठे रहते हैं लेकिन मोहल्लों में आने की जहमत नहीं उठाते और जब कई दिन हो जाते हैं ,उसके उपरांत वह कूड़े के ढेर को उठाते हैं जिसमें से काफी कूड़ा पड़ा रहता है । ढंग से झाड़ू भी नहीं लगाई जाती जिससे कि वह पूरा सही तरीके से साफ हो सके महज खानापूर्ति करने के लिए ही चक्कर लगाया जाता है और चक्कर के बाद फिर कई दिनों तक वह चक्कर नहीं लगता जबकि यह बताते चलें कि नगर पालिका परिषद लहरपुर में उन लोगों की चर्चाएं ही वहां पर सफाई कर्मचारियों का जमावड़ा बना रहता है। लेकिन जानबूझकर यह मोहल्लों में प्रतिदिन नहीं आते।

अतीक खान ने सफाई कर्मचारियों की भर्ती 2017 से अब तक के बीच में की गई है,की सूची की मांग की है । श्री खान का मानना है कि नगर पालिका परिषद लहरपुर में ठेका कर्मचारियों की भर्ती को लेकर भी कई राज खुल सकते हैं इस सम्बंध में पालिका प्रशासन को सूचनाएं उपलब्ध करा दी गयी हैं।बताते चलें की इस मामले को प्रार्थना पत्र दिया गया है जिसपर यह भी चर्चा हो रही है कि जिन ठेका कर्मचारियों को भर्ती किया गया है उसमें अध्यक्ष नगरपालिका लहरपुर जासमीर आंसारी के चहेते और परिषद के सदस्यों के रिश्तेदार व जानने वाले हो सकते हैं।हालांकि अभी इस आरोप को सही कहना जल्दबाजी होगी ,यह आरोप सत्य है या निराधार जांच के बाद ही पता चलेगा ।परन्तु अतीक खान के मुताबिक ठेका कर्मचारी भर्ती मामले में गड़बड़ झाला हो सकता है,जानकारी मांगी गई है उपलब्ध होने के बाद सब साफ होगा।

लेकिन नगर पालिका परिषद में जिस तरीके से सफाई का हाल देखा गया वह अत्यंत सोचनीय विषय है जबकि ऊपर से नीचे तक शासन से प्रशासन द्वारा सभी लोगो मे सफाई के प्रति काफी जागरूकता पैदा करने की लिए जनता में संदेश फैलाए जा रहे हैं ,वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफाई अभियान को नगर पालिका परिषद लहरपुर सफाई के नाम पर पलीता लगाते हुए नजर आ रही है ।अब देखना यह है कि आखिर इस मामले में कितनी जागरूकता नगर पालिका परिषद  क्षेत्र में है। क्योंकि हर जगह तो गंदगी का माहौल है।


 अतीक खान ने दर्ज की पुलिस अधीक्षक को आनलाइन शिकायत,जताया जान पर खतरा
सीतापुर।करोड़ों के नगरपालिका लहरपुर में घोटले को लेकर जहाँ संकटों में पालिका अध्यक्ष घिरे हुए हैं तो वहीं शिकायतकर्ता अतीक खान भी अपने को डरा हुआ महसूस कर रहे हैं । बताते चलें की अतीक खान नगरपालिका लहरपुर में घोटाले को लेकर कई शिकायती पत्र दिये है जिसपर नगरपालिका की जांच लम्बित है और इसी के चलते उनको यह डर सता रहा है । कहा है कि अध्यक्ष जासमीर आंसारी और पूर्व सांसद पत्नी कैसर जहाँ तथा पूर्व वक्फ बोर्ड अध्यक्ष जफर फारूकी राजनीतिक ऊंची पहुंच, रसूख वाले व्यक्ति हैं।जो उसे किसी मुकदमा में फंसा सकते हैं या फिर एक्सीडेंट कराकर अथवा किसी माध्यम से जान ले सकते हैं। इसी
को लेकर अतीक खान ने बताया कि इसको लेकर उसने आनलाइन पुलिस अधीक्षक सीतापुर को शिकायत दर्ज करायी है।अतीक ने बताया कि नगरपालिका परिषद की जांच को प्रभावित करने के लिए यह राजनीतिक रसूख वाले चेहरे किसी भी हद तक जा सकते हैं। अगर ऐसी कोई घटना घटित होती है।तो उसकी पूरी छानबीन करायी जाये,क्योंकि पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष हसीन खां की जांच की गयी जिसमें उनको हटाया गया था जिसमें दबाव बनाकर जांच को प्रभावित करने की कोशिश की गयी थी।हमपर अपाहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसका सच बाद में सामने आया था। इसको ध्यान में रखते हुए अगर हम पर कोई मुकदमा या मेरे साथ घटना घटती है।ऐसे में जांच पुख्ता तरह से छानबीन की जाये।