चेयरमैन ने रोका नाला सफाई कार्य का भुगतान
बलिया ।। शहर में जगह जगह लगने वाले पानी को लगने से रोकने के लिये नगर पालिका परिषद बलिया ने टेंडर के माध्यम से नालों की सफाई करानी शुरू करायी थी । नालों व नालियों की सफाई का कार्य ठेकेदार द्वारा शुरू भी कर दिया गया है , लेकिन ठेकेदार की एक गलती ने लाखों खर्च करने के बावजूद शहर को लजमग्न होने से नही रोक पाया है ।
ठेकेदार द्वारा सफाई करके नालों के पास ही रखा गया मलबा समय से नही हटाने के कारण बरसात होते ही यह फिर से नालों में ही चला गया जिससे शहर की जल निकासी एकबार फिर बदत्तर हो गयी । जिसकी रिपोर्ट सेनेटरी इंस्पेक्टरों ने चेयरमैन से की है ।
अपने सेनेटरी इंस्पेक्टरों की रिपोर्ट के आधार पर चेयरमैन अजयकुमार समाजसेवी ने ईओ को आदेश जारी करते हुए कहा है कि जबतक नालों की सम्पूर्ण सफाई न हो जाय, सम्बंधित ठेकेदार का भुगतान नही होना चाहिये ।