Breaking News

मिली एक और फर्जी शिक्षिका,सेवा समाप्त,एफआईआर दर्ज




ए कुमार
मऊ ।। ममता राय के नाम पर नौकरी करने वाली बलिया जिले की रम्भा पांडेय की सेवा समाप्त करके डीएम ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश जारी किया है ।

 बलिया जिले की ताखा गाँव की रहने वाली रम्भा पाण्डेय
उच्च प्राथमिक विद्यालय रतनपुरा में वर्ष 2011 से तैनात है ।
 शिक्षिका महाराज गंज जिले से ट्रांसफर आर्डर लेकर रतनपुरा आयी थी ।
डीएम ने इस संबंध में बताया है कि सेवा समाप्त करने के साथ ही मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है ।