विद्यालयों को सेनीटाइज कराने के लिये बीएसए को सौंपा ज्ञापन
अजय सिंह
सीतापुर ।। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सीतापुर के जिलाध्यक्ष महेश मिश्रा, महामंत्री कृष्ण मोहन गुप्ता व कोषाध्यक्ष इन्द्रसेन गौतम द्वारा बीएसए सीतापुर को ज्ञापन सौंपा गया। महासंघ के जिला मीडिया प्रभारी सीतापुर, देवर्षि प्रताप सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते विद्यालयों को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया था । अब जब विद्यालय खुलने की आदेश जारी हो गया है और अध्यापकों को 1 जुलाई से विद्यालयों पर उपस्थित रहने का आदेश भी जारी कर दिया गया है । ऐसी सूरत में कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने के लिए विद्यालयों को सेनेटाइज कराया जाना अत्यंत आवश्यक है।
शिक्षा निदेशक बेसिक ने सभी बीएसए को को पत्र लिखकर यह आदेशित किया है कि सभी शिक्षकों को 1 जुलाई 2020 से विद्यालयों में उपस्थित होकर महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण कराये जाए। जिला मंत्री संजीव रावत का कहना है कि कोरोना बीमारी से अपने आप को व बच्चो को सुरक्षित रखना हम सबका दायित्व है और इस रोग की चूंकि अबतक दवा नही निकली है इसलिये अपने आपको सुरक्षित रखते हुए बचाव करना ही सुरक्षा है।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सीतापुर के महामंत्री कृष्ण मोहन गुप्ता, जिला मंत्री संजीव रावत, कोषाध्यक्ष इंद्रसेन गौतम, जिला मीडिया प्रभारी देवर्षि प्रताप सिंह, सह जिला मीडिया प्रभारी संतोष सिंह, जिला मंत्री शशि बाला सुमन,जिला मंत्री राजेन्द्र शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष अवधेश वर्मा, जिला संयुक्त मंत्री राजेश सिंह संगठन मंत्री राजेश वर्मा संयुक्त महामंत्री राजकुमार वर्मा जिला मंत्री संतोष सिंह जिला उपाध्यक्ष प्रेम चंद्र, जिला उपाध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव जिला महिला उपाध्यक्ष चेतन चित्र महमूदाबाद अध्यक्ष संदीप बर्मासिधौली अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पांडे सकरन अध्यक्ष,मनोज बाजपेयी गोंदलामऊ अध्यक्ष आलोक राज महोली अध्यक्ष चंद्रकांत त्रिपाठी सिधौली ब्लॉक संरक्षक प्रभात शुक्ला उपाध्यक्ष हरिओम शुक्ला ब्लाक संगठन मंत्री पंकज शुक्ला वरिष्ठ उपाध्यक्षसंजय शुक्ल संयुक्त मंत्री संजीव मिश्र कोषा अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह उपाध्यक्ष अजय सिंह उपाध्यक्ष अंकित रस्तोगी उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र पांडे बिसवांब्लॉक महामंत्री रोहित वर्मा रेउसा महामंत्री रामलाल जी सुमन लहरपुर महामंत्री अजय मिश्रा कसमंडा महामंत्री गिरजेश मिश्रा महमूदाबाद ब्लॉक महामंत्री पुनीत वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष रेउसा राजेश राजू आदि ने ज्ञापन का समर्थन किया है।