मायके से ससुराल न जाने पर पति ने सरेआम पत्नी की सड़क पर बेरहमी से कर दी हत्या
ए कुमार
लखीमपुर खीरीः उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में बुधवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब सड़क किनारे एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. पति ने सरेआम पहले पत्नी को गोली मार दी और इसके बाद धारदार हथियार से पत्नी के शव पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. हैरानी की बात ये रही की हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद पति लोगों को चिल्लाकर वारदात के बारे में बताता रहा और पुलिस के आने तक मौके पर ही मौजूद रहा. इस दौरान आरोपी ने खून लगने की वजह से अपनी शर्ट उतारकर फेंक दी और हत्या में इस्तेमाल हथियार को भी फेंक दिया.
हत्या का ये सनसनीखेज मामला लखीमपुर खीरी के थाना पलिया कस्बे के पास का है. आरोपी पति की पहचान रंजीत के रूप में हुई है. रंजीत पीलीभीत जिले का का रहने वाला है और अपनी पत्नी को लेने के लिए थाना निघासन इलाके के सलीमाबाद गांव आया था. रंजीत पत्नी को अपने साथ ले जाना चाहता था लेकिन पत्नी ससुराल जाने को तैयार नहीं थी.