Breaking News

सपा की बैठक सम्पन्न,सभी ब्लाकों में पार्टी के संगठन का चुनाव कराने का निर्णय




बलिया ।। कोरोना काल मे हुए लॉक डाउन के बाद समाजवादी पार्टी की आज पहली और महत्वपूर्ण बैठक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सम्पन्न हुई । जिसमें प्रमुख रूप से जिलेभर के पार्टी के विधान सभा अध्यक्ष सम्मलित हुए और पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश के क्रम में  निर्णय लिया गया कि सभी ब्लाकों में पार्टी के इकाई का गठन किया जाएगा और इसकी तिथि तिथि भी निर्धारित हुई जिसके अनुसार दि.16.6.2020को सीयर, नगरा,17जून को पंदह,नावानगर,19 जून को बरुआ र बारी, मनियर,बांसडीह, रेवती,20 जून बैरिया, मुरली छपरा 21जून बेलहरी,22 जून हनुमानगंज,23जून गडावर ,24 जून सोहव,25जून दुबहरऔर 26 जून को चिलकहर एव रसड़ा ब्लाक इकाई के गठन की तिथि निर्धारित हुआ।

बैठक में बैरिया तहसील  के इम्ब्राहिमाबाद नावबरार में ग्रामसभा की जमीन जिसपर जिला पंचायत बलिया द्वारा प्रसिद्ध संत श्री सुदिष्ठ बाबा के नाम पर लगभग 50 वर्षो से मेला आयोजित होता आया है वह मेला जनपद की संस्कृति और सामाजिक समरसता से जुड़ा है उस जमीन को भाजपा सरकार में ऊंची पहुँच रखने वाले लोगो द्वारा अपने नाम करा लेने के कुचक्र का निन्दा किया गया और यह प्रस्तव पारित किया गया कि समाजवादी पार्टी इस कुकृत्य का विरोध करेगी।
      केंद्र सरकार द्वारा रोजगार के लिए उत्तर प्रदेश के 31 जनपदों को चुना गया जिसमें बलिया का नाम नही होने पर पार्टी के जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव कहा कि जो बलिया आज़ादी के लड़ाई में अग्रिम पंक्ति में रहते हुए सबसे पहले आज़ाद हुआ विकाश के दौर में पीछे रखने का यह भजपा की साजिश है जनपद के सरकारी पार्टी के जनप्रतिनिधियों को अब आगे से जनता के बीच जाने का कोई अधिकार नही है।
 
बैठक में सरकार द्वारा पिछले दिनों असफल एव अनियोजित लॉक डाउन जिसके कारण देश मे अफरा तफरी का माहौल बन गया सैकड़ो मजदूर घर वापसी के दौरान रास्ते मे काल के गाल में समा गए,रास्ते मे पुलिसिया आतंक भी उन मजदूरों पर खूब देखने को मिला इस लॉक डाउन के दौरानहजारो गरीब भोजन के अभाव में मर गए यही नही गरीब लॉक डाउन के कारण उत्पन्न भयावह स्थिति से ऊब कर आत्महत्या करने के भी दर्जनों मामले सामने आ रहे हैं ऐसे अपरिपक्व निर्णय का हम निंदा करते है।बैठक सर्वसम्मति यह निर्णय लिया गया कि भविष्य में जिला स्तर पर अगर कोई भी पार्टी का नेता कोई पत्रक देता है या  इस प्रकार कोई गतिविधि करता है तो जिला पार्टी को संज्ञान में दिए बिना नही करेगा और यही नियम विधानसभा स्तर पर भी लागू होगा।

अंत मे लॉक डाउन में बदइंतजामी के कारण जान गवाने वाले मजदूरों के प्रति शोक ब्यक्त किया गया।तथा इस बिषम परिस्थिति में समाजवादी पार्टी के लोगो द्वारा पूरे प्रदेश में जो जनसेवा का जज्बा दिखाया गया उसके लिए समाजवादी साथियो को आभार भी ब्यक्त किया गया।पार्टी के नेता सुशील पाण्डेय "कान्हजी" लॉक डाउन से लेकर आज के तिथि तक भी जनता के बीच राहत सामग्री बाट रहे समाजवादी पार्टी के लोगो के प्रति धन्यबाद का प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।

    बैठक में मुख्यरूप से सर्वश्री कुबेर नाथ तिवारी,हरेंद्र सिंह,विजय शंकर यादव,प्रभुनाथ पहलवान,अजय यादव,जय प्रकाश यादव"मुन्ना"इरफान अहमद,रामजी यादव,रमेश साहनी,रबिन्द्र नाथ यादव,हरेंद्र गोड़, सुभाष यादव,राणा यादव दाड़ी ओमप्रकाश यादव ,अमरजीत यादव,मुन्ना यादव,धनजी यादव,भरत यादव,दिलीप भाईआदि उपस्थित रहे।अध्यक्षता राजमंगल यादव संचालन राजन कनौजिया ने किया।