Breaking News

जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर स्थापित होगी ‘कोरोना हेल्प डेस्क’ ,कोरोना से मिलते जुलते लक्षणों की होगी प्रारम्भिक जांच


बचाव संबंधी आवश्यक एवं सही जानकारी प्रदान की जाएगी
बलिया ।। जनपद के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना न करना पड़े इसके लिए शासन ने सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोरोना हेल्पडेस्क तत्काल बनाए जाने का निर्देश दिया है। स्वास्थ्य विभाग व प्रदेश शासन के द्वारा तरह-तरह के उपाय व जागरूकता के माध्यम से कोरोना को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है । इसी के तहत स्वास्थ्य विभाग कोविड 19 के मरीजों के लिए जनपद के 10 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं 79 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर जल्द ही “कोरोना हेल्प डेस्क” की व्यवस्था करने जा रही है जिससे लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधायें मिल सकेंगी ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रीतम कुमार मिश्रा ने बताया कि इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन वी हेकाली झिमोमी के द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र भेजा गया है । पत्र के माध्यम से आदेशित किया गया है कि जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोरोना हेल्प डेस्क की जल्द स्थापना की जायेगी । पत्र में यह भी बताया गया है कि इस हेल्प डेस्क में इन्फ्रारेड थर्मामीटर व पल्स आंक्सीमीटर के साथ ही साथ स्वास्थ्य कर्मियों की उपलब्धता को भी सुनिश्चित कर दिया जायेगा ।

सीएमओ ने बताया कि जिला चिकित्सालय में कोरोना हेल्प डेस्क के द्वारा बुखार से पीड़ित मरीजों का उपचार किया जा रहा है । वहीं अब जल्द ही प्रत्येक प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना हेल्प डेस्क का एक साईन बोर्ड भी लगाया जायेगा जिसमें इलाज करते हुए एक डाक्टर को प्रदर्शित करने का काम किया जायेगा जो दूर से ही सबको आसानी से दिखाई देगा । इससे स्वास्थ्य केन्द्रों पर आने वाले मरीजों को आसानी से जानकारी मिल जायेगी।

सीएमओ ने बताया कि हेल्प डेस्क पर कोरोना से मिलते जुलते लक्षण यथा बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इत्यादि की प्रारम्भिक जांच की जाएगी और कोरोना के बचाव संबंधी आवश्यक एवं सही जानकारी प्रदान की जाएगी। कोरोना हेल्प डेस्क के माध्यम से बुखार से पीड़ित व्यक्तियों की जांच इन्फ्रारेड थर्मामीटर व पल्स आंक्सीमीटर के माध्यम से किया जाएगा । पत्र के माध्यम से जिले के सभी अधीक्षक / प्रभारी चिकित्साधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है कि इन्फ्रारेड थर्मामीटर व पल्स आंक्सीमीटर के माध्यम से जांच को सुनिश्चित करें व नियमों को बड़ी कड़ाई के साथ पालन करें । स्वास्थ्य केन्द्रों पर आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई का सामना न करना पड़े इसलिए प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर हेल्प डेस्क स्थापित किए जा रहे हैं ।