Breaking News

हनुमान भक्ति पर गीत संगीत वाले एलबम को रिलीज करके दीनबंधु इस मंगलवार को लगाएंगे हैट्रिक





भूपेंद्र सिंह
सुल्तानपुर।। पूर्वांचल के मशहूर भजन संध्या सम्राट दीन बंधु हनुमान जी की भक्ति में रम गए हैं। लाक डाउन के दौरान दीनबंधु ने हनुमान जी पर तीन एल्बम बनाकर हैट्रिक लगाई है।दीन बंधु के इस कामयाबी पर उनके शुभचिंतकों में उन्हें बधाई दी।  लोकप्रिय अन्तर्राष्ट्रीय भज़न गायक दीन बंधु सिंह हैट्रिक लगाने जा रहे हैं। इसके पूर्व दो मंगलवार को लगातार हनुमान भक्ति का इनका अल्बम रिलीज हो चुका है। इस मंगलवार को हैट्रिक पूर्ण करेंगे। दीन बंधु सिंह का कहना है कि यह लॉकडाउन में आसान नही था। बजरंगबली की असीम कृपा के कारण ही यह पूर्ण हो सका है। पूरी टीम ने बहुत मेहनत की है। इस भजन को मिंटू गोरखपुरी और राम बहादुर अधीर पिण्डवी ने लिखा है और संगीत से सजाया है कन्हैया श्रीवास्तव  ने साथ ही सोशल डिस्टनसिंग और अन्य सभी नियमो का पालन  किया  है।

उन्होंने कहा कि हमारे प्रशंसक हमे फोन पर कहते थे कि लॉकडाउन में समय नही बीत रहा है, हम बोर हो रहे हैं। तो  हमारे मन मे यह विचार आया और बजरंगबली की असीम कृपा से पिछले दो मंगलवार को हनुमान भक्ति के अल्बम रिलीज हुए और तीसरे मंगवार को रिलीज करने की तैयारी पूर्ण हो चुकी है। भगवान की कृपा से पिछले तीनो अल्बम बहुत पसन्द किये गए। उम्मीद है यह अल्बम भी दर्शकों को बहुत पसन्द आएगा। अभी हम और भी अल्बमों पर कार्य कर रहे हैं। भगवान की कृपा बनी रही तो लगातार मंगलवार को दर्शकों की भक्तिमय सेवा करते रहेंगे।  इन भजनों को तैयार करने में विशेष सहयोग पंडित संतोष जी महाराज एडवोकेट अरविंद सिंह राजा विनय सिंह मुनेंद्र मिश्रा सजल सिंह प्रभात बृजेश बसंत सिंह अनिल हिमांशु श्रीवास्तव अंकित श्रीवास्तव दिनकर सिंह आदि लोगों का सहयोग प्राप्त हुआ है।