Breaking News

बिन पेट्रोल की कार को रस्सियों से खींच कर सपा के युवा नेता पहुंचे कलेक्ट्रेट,डीजल पेट्रोल की कीमत को घटाने के राज्यपाल को भेजा पत्रक






बलिया ।। पेट्रोल, डीजल, के बढ़ते दामों को देखते हुए समाजवादी युवजन सभा के नेताओ ने अनोखा जोरदार प्रदर्शन किया ।

इस प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी के युवा नेताओ ने कार को अपने शरीर से खींच कर जिला अधिकारी कार्यलय पर लाए और पत्रक के साथ जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को कार भी सौंपने लगे ,जिसको उपजिलाधिकारी ने अस्वीकार करते हुए पत्रक को स्वीकार करके महामहिम राज्यपाल तक पहुंचाने का आश्वासन दिया ।

यही नहीं एक युवा समाज वादी नेता धनजी यादव ने पेट्रोल, डीजल, के बढ़ते दामों का विरोध जताते हुए करीब 9 किलो मीटर दूर से रिक्शा चलाकर समाज वादी पार्टी कार्यालय पहुंचा ।

सपा कार्यकर्ताओं ने बिना पेट्रोल की कार को जिला अधिकारी कार्यलय पर रख कर मोदी मुर्दा बाद के जमकर नारे लगाए।
जिसके बाद समाज वादी युवा नेताओं ने जिला अधिकारी के माध्यम से राजपाल महोदय को पेट्रोल डीजल की कीमत को घटाने की मांगो को लेकर पत्रक सौपा ।

साथ ही इस प्रदर्शन में समाज वादी युवा नेताओं का कहना था कि जिला अधिकारी पेट्रोल का पैसा देंगे तो हम गाड़ी से चल पाएंगे। दूसरी तरफ मीडिया से बात करते हुए समाज वादी युवा नेताओं ने क्या बताया आइए सुनाते है उनकी जुबानी.....................!



बाइट - मनन दुबे युवा [ नेता समाजवादी ]

बाइट - धनजी यादव [नेता समाजवादी]