Breaking News

सांसद मस्त के परिजनों के द्वारा जमीनों पर किये जा रहे कब्जे को रोकने के लिये सुरेंद्र सिंह करेंगे आंदोलन




कटान पीड़ितों के लिये लगायी गयी चौपाल,एसडीएम ने कहा-सूची फाइनल होते ही बसाने की शुरू हो जाएगी प्रक्रिया


बैरिया बलिया ।। तहसील बैरिया अंतर्गत ग्राम सभा गोपालपुर के कटान पीड़ित परिवारों को पुनः बसाने व अन्य जन समस्याओं के निस्तारण के लिए रविवार को एक जन चौपाल का आयोजन पी एन इंटर कॉलेज दुबे छपरा में किया गया। जन चौपाल के मुख्यातिथि विधायक सुरेंद्र सिंह ने यहां भी सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त पर बड़ा हमला बोलते हुए इनके परिजनों पर जबरिया दुसरो की जमीन कब्जाने का आरोप लगाया और इस कृत्य के खिलाफ जल्द ही बड़ा आंदोलन छेड़ने की भी बात कही । इस घोषणा से साफ हो गया है कि सांसद व विधायक के बीच की रार अब बड़ी होती जा रही है ।

चौपाल में अपनी बात रखते हुए उपजिलाधिकारी बैरिया सुरेश कुमार पाल ने कहा कि गंगा नदी के कटान से जो लोग पीड़ित हैं उनकी सूची बनाई जा रही है और तत्काल ही इन्हें पुनः बसाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी। गृह अनुदान के संबंध में जिलाधिकारी  द्वारा शासन को पत्र प्रेषित किया गया है। धन आवंटन प्राप्त होते ही अनुदान वितरित कर दिया जाएगा।
 इस अवसर पर कांग्रेस नेता व इंटक जिलाध्यक्ष विनोद सिंह ने कहा कि विगत 17 सितंबर 2019 को माननीय मुख्यमंत्री दया छपरा आए थे और उन्होंने 12 घंटे में गृह अनुदान व मुआवजा देने की घोषणा की थी लेकिन आज 9 माह बाद भी अनुदान नहीं मिला। साथ ही उन्होंने दुबे छपरा उदई छपरा  मार्ग ,प्राथमिक विद्यालय उदई छपरा का पुनर्निर्माण करने की भी मांग रखी जिस पर सभी लोगों ने सहमति जताई। साथ ही जिलाध्यक्ष ने कहा कि लगता है कि भाजपा सरकार में घोटाले ही घोटाले नजर आएंगे।

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार कटान रोधी कार्य व ड्रेजिंग का काम तो शुरू हो गया है लेकिन गृह अनुदान देने का काम नहीं हो पाया। शायद इसमें कोई तकनीकी दिक्कत है इसलिए अभी तक अनुदान नहीं मिल पाया। मेरा प्रयास होगा कि गृह अनुदान शीघ्र ही गरीबों में बांट सकें। साथ ही उन्होंने अपने ही पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त पर आरोप लगाया कि उनके भाई ने शिवपुर मौजे में विजय बहादुर सिंह की जमीन पर जबरदस्ती नाम चढ़ा लिया। साथ ही रामबाबू यादव भगवानपुर निवासी की भूमि पर भी जबरदस्ती कब्जा किए हुए है, इसके खिलाफ भी जल्दी आंदोलन छेड़ा जाएगा।

अंत में नायब तहसीलदार रजत सिंह ने सबका आभार प्रकट किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान मनोज यादव ,पंकज तिवारी, नकुल राम, रितेश यादव ,रिंकू तिवारी ,संजय राम ,टुनटुन साहनी ,श्री राम तियर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।