Breaking News

एटा में निर्माणधीन पुल गिरने से कई घायल






ए कुमार
एटा । लाहपरवाई कहें या मानकों की अनदेखी जो भी हो लेकिन जिम्मेदारों की इसी मनमानी के चलते आज लोगों को जान बचाना मुश्किल हो गया । हादसा एटा राष्ट्रीय राज मार्ग के ग्राम छछैना पर तब हुआ जब यहाँ चल रहे निर्माणधीन पुल की शिलायें भरभरा कर गिर पड़ी जिसमें कई लोग दब गये लोगों की चीख पुकार सुन कर आसपास के लोग मौके पर पहुच घायलों को बहार निकाला जिसमें कई लोग घायल बताये गये है जबकि मलबे में अन्य लोगों के दबे होने की आशंका लोगों द्वारा व्यक्त की जा रही है बरहाल सभी घायलों को उचित उपचार हेतु अस्पताल पहुचाया गया है । हादसे का कारण पुल निर्माण करने वाली पीएनसी कंपनी की बड़ी लापरवाही बताई गई है ।