Breaking News

पत्रकारों पर डीएम द्वारा दर्ज कराये गये फर्जी मुकदमो के खिलाफ पत्रकारों का जल सत्याग्रह,मचा हड़कंप




ए कुमार
फ़तेहपुर ।। डीएम द्वारा फर्जी मुकदमा पत्रकारों के खिलाफ दर्ज कराये जाने के विरोध में जिले के पत्रकारों ने आज गंगा सहित अन्य नदियों और तालाबो में जल सत्यग्रह अनशन किया ।जिले के पत्रकारों ने राज्यपाल सहित सीएम को ज्ञापन भेज जांच करवा कर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की थी ।जिस पर अबतक कार्यवाही न होने पर जिले के पत्रकारों ने जल सत्यग्रह अनशन कर अपना विरोध दर्ज कराया ।

 अबतक शासन द्वारा कोई कार्यवाही न होने से जिले के पत्रकारों में रोष व्याप्त है । बता दे कि डीएम फतेहपुर के निर्देश पर जिले के पत्रकारों के ऊपर फर्जी मुकद्दमे दर्ज हुए है ,जिसको वापस कराने के लिये सभी पत्रकार लामबंद हो गये है । जल सत्याग्रह के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कम्प मच गया है ।