भाजपाइयों ने चीन से हुई खूनी झड़प में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
बृजेश सिंह
भीमपुरा बलिया ।। किरिहरापुर स्थित नहर कालोनी के डाक बंगले पर बुधवार को पूर्व मंडल अध्यक्ष धर्मदेव सिंह कक अगुवाई में दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए देश के जवानों को श्रंद्धाजलि दी। श्री सिंह ने कहा कि चीनी सैनिकों द्वारा कायरता पूर्ण तरीके से भारतीय सैनिकों पर जानलेवा हमला करना बुझदिली का परिचायक है। वक्ताओं ने वीर सपूतों की याद में दो मिनट का मौन रहकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।साथ चायनीज समानो के बहिष्कार के लिए शुक्रवार को जुलूस निकालने का निर्णय लिया। इस मौके पर रोमित सिंह, विपिन मिश्रा, मनोज मिश्रा, रमेश यादव, बृजेश सिंह, प्रिंस सिंह, श्रीनारायण राजभर, सुरेंद्र चौहान, चुनमुन सिंह आदि लोग मौजूद रहे।