बलिया के लिये जाने क्या है अच्छी खबर
बलिया ।। एक तरफ जहां पूरे देश मे कोरोना मरीजो की संख्या में बेतहाशा वृद्धि होती जा रही है , बलिया में भी शनिवार को 2 मरीजो की वृद्धि हुई थी, आज 10 मरीज स्वास्थ्य होकर अपने अपने घरों को जा रहे है । इन सभी लोगो को बसंतपुर के L1कोविड-19 हॉस्पिटल से डिस्चार्ज करके घरों को भेजा जाएगा ।
बता दे कि बलिया में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या 54 है । जिसमे से पहले ही 26 मरीज स्वास्थ्य होकर अपने अपने घरों को चले गये है । शेष बचे 28 मरीजो में से भी आज 10 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों को जा रहे है । अब बलिया में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या मात्र 18 रह गयी है । इनमें से 3 का इलाज मेडिकल कालेज आजमगढ़ व 15 का इलाज बसंतपुर में हो रहा ।