Breaking News

बलिया शहर में भी हुआ कोरोना का प्रवेश, जाने कहाँ ?



बलिया ।। बलिया शहर के बाशिंदों के लिये बुरी खबर है ,क्योकि कोरोना यहां के लोगो की स्वच्छंदता को देखकर ,बड़े ही इत्मीनान से शहर के अंदर दस्तक दे दिया है । अब बलिया शहर में भी कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल गये है ।

पहले गांव अब शहर में पहुंचा कोरोना, अब दहशत में हुआ शहर, एक असावधानी किसी को भी /आपको भी कर सकती है संक्रमित ,आगे क्या होगा कोई नही जानता । ऊपर से अनलॉक का दौर भी चालू हो चुका है। लोग लापरवाही के जाल उलझे हुए है और प्रशासन ने मानो अपने हाथ खड़े कर दिए हो । दरअसल  जिले में आज तीन नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये हैं। इन तीन को लेकर जिलें में कुल मरीजों की संख्या अब 57 हो गई है। जिले में अब तक कुल 54 पॉजिटिव केस थे। वही पहले से भर्ती 54 में से 36 की रिपोर्ट दोबारा नेगेटिव आने पर उन्हें घर भेजा जा चुका है। उन्हें होम क्वॉरेंटाइन रहने की सलाह दी गई है।  इनमें से तीन मरीज को आजमगढ़ मेडिकल कॉलेज में रखा गया है तो शेष को बसंतपुर स्थित एल-1 अस्पताल में हैं। यह जानकारी जिला कोरोना सर्विलांस अधिकारी डॉ एके मिश्रा  ने दी। रविवार को कोरोना पॉजिटिव केस मुरली छपरा ब्लॉक के दलन छपरा में एक,  तिखमपुर में एक और अमृतपाली में एक केस मिला है। गनीमत यही है कि यह सभी लोग प्रवासी है, स्थानीय नही ।

आज L1 कोविड-19 हॉस्पिटल बसंतपुर से 10 कोरोना मरीज दोबारा निगेटिव आने पर घर भेज दिये गये । अब कुल 21 मरीज भर्ती है ।