वाह रे, सीतापुर जिला प्रशासन,शौचालय बने नही,जिला घोषित हो गया ओडीएफ ?
विकासखंड परसेंडी के अंतर्गत ग्राम पंचायत कैमहरा वजीरपुर का प्रकरण
अजय सिंह
सीतापुर ।। विकासखंड परसेंडी के अंतर्गत ग्राम पारा सराय में अनेक लाभार्थी ऐसे बताये जा रहे है जिनको सरकार से शौचालय निर्माण का धन मिल चुका है ,बावजूद इसके या तो लाभार्थियों ने शौचालय बनवाया ही नही, यहां बनवाया भी है तो अधूरा । इस शौचालय घोटाले में ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी की मिलीभगत की संभावना से इनकार नही किया जा सकता है क्योंकि इनके द्वारा स्थलीय निरीक्षण की रिपोर्ट के बाद ही दूसरी क़िस्त मिलती है ।
ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी के द्वारा इन लाभार्थियों के विरुद्ध किसी प्रकार की कोई कार्रवाई न किये जाने से इनका भी शौचालय घोटाले में शामिल होने की आशंका प्रबल हो जाती है । पारा के अजय पुत्र विशंभर जगदीश पुत्र रामभरोसे रंजीत पुत्र रामभरोसे अरविंद पुत्र विश्राम आदि ऐसे अनेक लोग हैं जिनके शौचालय अधूरे बने हुए हैं ,कुछ के तो बिल्कुल ही गायब है ,धरातल पर नामोनिशान तक नहीं है । इस प्रकार भ्रष्टाचार चरम सीमा पर व्याप्त है, ग्राम वासियों की मांग है के उपरोक्त प्रकरण की गंभीरता पूर्वक उच्च स्तरीय जांच कराते हुए दोषी लोगों के विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई कराई जाए । यह प्रकरण तब सामने आया है जब जिला सीतापुर ओडीएफ है ।