लॉक डाउन का उलंघन करने वालो, मास्क न पहनें वालो पर चला प्रशासन का डंडा, मचा हड़कम्प
अभियेश मिश्र
बेल्थरारोड ( बलिया ) ।। लॉक डाउन का उलंघन करने वालो, बिना मास्क के घूमने वालो पर एसडीएम अशोक कुमार चौधरी के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को नगर में चला प्रशासन का डंडा। इस दौरान अफरातफरी का माहौल रहा। इस दौरान एक दर्जन दो पहिया वाहनो और बिना मास्क लगाए घूमने वाले 3 लोगो का चलान काटा गया। एसडीएम अशोक कुमार चौधरी ने अधिशासी अधिकारी ब्रजेश गुप्ता और एसआई उभांव विनोद कुमार यादव और पुलिस चौकी प्रभारी सीयर देवेन्द्रनाथ दुबे के साथ पूरे नगर में चक्रमण कर नगर के सभी दुकानों और नगर में बिना मास्क लगाए घूमने वालो और दो पहिया वाहनों की सघन चेकिंग किया और बिना मास्क के घूमने वालो को एसडीएम ने फटकार लगाते हुए मास्क या गमछा लगाने को कहा। जो लोग गमछा का प्रयोग कंधे पर रखकर चल रहे थे उनको तुरन्त मुँह पर बांधने को कहा। एसडीएम चौधरी ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए एक मात्र उपाय एहतियात ही है।कहा कि जो लोग लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंशिंग का पालन नही करते पाये जाने पर उनके खिलाफ कारवाई की जाएगी। चेकिंग के दौरान बिना रोस्टर के खुलने वाली दुकानों के सटर धड़ाधड़ बन्द हो गए। एसडीएम चौधरी ने कहा कि सभी दुकानदार रोस्टर के अनुसार दुकान खोले अन्यथा लॉक डाउन , सोशल डिस्टेंशिंग का उलंघन करने वालो पर करवाई की जायेगी। चौकी प्रभारी देवेन्द्रनाथ दुबे ने चेकिंग के दौरान बिना मास्क के वालो और बिना कागजात के दो पहिया वाहनो का चालान काटा । चेकिंग के दौरान नगर में अफरा तफरी की स्थिति रही।