Breaking News

प्रवासी कामगारों को मिलेगा रोजगार,लॉक डाउन के नियमो के पालन से सुरक्षित होगा जीवन : सकलदीप राजभर




अभियेश मिश्र
बेल्थरारोड (  बलिया ) ।। राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर ने कहा कि अन्य राज्यों व महानगरों से गांव आने वाले कामगारों को रोजगार दिया जाएगा। उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लॉक डाउन का पालन कर जीवन सुरक्षित करने को कहा। राज्यसभा सांसद श्री राजभर ने  जिला पंचायत के डाकबंगला में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही । उन्होंने ने कहा कि सरकार ने कोरोना महामारी से देश को बचाने के लिए उचित समय पर लॉक डाउन लागू किया। सरकार द्वारा लॉक डाउन से प्रभावित लोगों के उत्थान के लिए 20 हजार करोड़ का आर्थिक पैकेज देकर सराहनीय कार्य किया है। जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाय कम है। उन्होंने कहा कि बाहर से यूपी में आने वाले मजदूरों को गांव में ही रोजगार देने के लिए सरकार ने महत्वाकांक्षी योजना बनाई है। इसके लिए मजदूरों को दूसरे राज्यों की ओर जाना पड़ेगा।  कहा कि इस आर्थिक पैकेज से सर्व समाज को लाभ होगा। राज्यसभा सांसद ने लोगों से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस व कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करने का अपील किया । जिससे वैश्विक महामारी कोरोना वायरस पर विजय पाया जा सके।