काजीपुरा और सिविल लाइन्स क्षेत्रो को मिलेगी जलभराव से मुक्ति : कुंवर सिंह चौराहे से कटहर नाले तक और धूम बाबा से जापलीनगंज दुर्गा मंदिर तक बनेगा आरसीसी नाला
बलिया ।। नगर पालिका बलिया के निवासियों के लिये आज का दिन एक खुशियों वाला दिन कहा जा सकता है । क्योंकि बरसात में नारकीय जीवन जीने को मजबूर काजीपुरा,
जापलीनगंज ,हरपुर, मिड्डी, आवास विकास कालोनी, श्रीराम विहार कालोनी,पुलिस लाइन,टैगोर नगर,आनंदनगर ,सिविल लाइन्स के निवासियों को इस समस्या से मुक्ति दिलाने के लिये चेयरमैन अजय कुमार समाजसेवी ने कार्य योजना को मूर्तरूप देना शुरू कर दिया है ।
नगर पालिका परिषद बलिया के अध्यक्ष अजय कुमार समाजसेवी ने काजीपुरा ,हरपुर, पुलिस लाइन आदि क्षेत्रों में जलभराव की हमेशा बनने वाली स्थिति को समाप्त करने के लिए दो बड़े नालों के निर्माण की स्वीकृति आज दे दी है । बता दें कि लगातार पांच बार ई टेंडरिंग कराने के बाद पांचवी बार देवरिया के मेसर्स अरविंद कुमार सिंह की कंपनी को इन दोनों नालों के निर्माण का ठेका मिला है ।आज चेयरमैन अजय कुमार समाजसेवी ने मेसर्स अरविंद कुमार सिंह को मिले ठेके की स्वीकृति फाइलों पर देकर इनके द्वारा प्रस्तुत एग्रीमेंट को स्वीकार करते हुए ईओ दिनेश कुमार विश्वकर्मा को तत्काल कार्यादेश जारी करने का आदेश जारी किया है ।
बता दें कि काजीपुरा जापलीनगंज आदि क्षेत्रों में जलभराव की हमेशा स्थिति बनी रहती है । इसके साथ ही जब से रेलवे ने डबल लाइन का प्रोजेक्ट शुरू किया है तब से स्थिति और विकट हो गई है । ऐसे में इस क्षेत्र को जल मुक्त /जलभराव से मुक्त कराने के लिए चेयरमैन ने एक साहसिक कदम उठाते हुए आरसीसी नाले के निर्माण की योजना को कार्य रूप दे दिया है ।
नाले के निर्माण से इस क्षेत्र के लोगों को बरसात में भी जलभराव / गंदे पानी में निकलना नही पड़ेगा और घरों से आने जाने में सहूलियत हो जाएगी । वहीं सिविल लाइन क्षेत्र के हरपुर ,केशरवानी टोला ,श्री राम विहार कॉलोनी, पुलिस लाइन ,आनंदनगर आदि क्षेत्रों में भी हमेशा जलभराव की स्थिति बनी रहती है इसको देखते हुए चेयरमैन अजय कुमार समाजसेवी ने कुंवर सिंह चौराहे से कटहर नाले तक के बड़े नाले को आरसीसी नाले में बनाने का निर्णय किया है ।यह दोनों नाले नई तकनीक आरसीसी के द्वारा बनाए जा रहे हैं और इसकी लागत लगभग 3.5 करोड़ आएगी ।
Post Comment