उपनिरीक्षक का हुआ गैर जनपद स्थानांतरण ,समाजसेवी समेत लोगो ने दी भावभीनी विदाई
अभियेश मिश्रा
बेल्थरारोड ( बलिया )।। भीमपुरा थाना के उपनिरीक्षक ज़ाफ़र खान का गैर जनपद में स्थानान्तरण होने पर मंगलवार को विवेकानंद पीजी कालेज सेमरी में सम्मान समारोह आयोजित किया गया । समारोह में विवेकानन्द पी जी कालेज सेमरी के प्रबन्धक व समाजसेवी डॉ टीएन मिश्रा द्वारा उपनिरीक्षक जाफर खान को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्रम भेंट किया गया । डॉ टी एन मिश्रा ने कहा कि श्री जाफ़र ख़ान बहुत ही मिलनसार स्वभाव के उपनिरीक्षक रहे हैं । उन्होंने एक समाजसेवी की भांति गरीबों की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहते थे । वे लोगों में बहुत ही लोकप्रिय हो गए थे । वे लोगों के बीच अपने ब्यवहार से गहरी पैठ बना ली थी । जाफर खान का स्थानांतरण थाना भीमपुरा से आजमगढ़ के लिए हुआ है । अपने स्वागत से अभिभूत जाफर खान ने कहा कि जो क्षेत्र जनता का सम्मान मिला है उसे कभी नही भूलूँगा ।इस मौके पर कांस्टेबल राजबहादुर, दुर्गा यादव,कैलाश नाथ,अविनाश चौधरी,संजय वर्मा एवं मनोज कुमार,आनन्द मिश्रा,सचिन,राज उपस्थित रहे।