बलिया के नाम आज रहे, जाने कितने कोरोना पॉजिटिव ?
मधुसूदन सिंह
बलिया ।। मंगलवार का दिन एक बार फिर बलिया के लिये कोरोना के मामले में अमंगलकारी रहा । आज बलिया में कुल 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है । इसमें दो मरीज नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी की जांच लखनऊ में और रेवती ब्लॉक निवासी जीआरपी के जवान की जांच प्रयागराज में हुई थी । शेष 7 की जांच बलिया में ली गयी सेम्पलिंग के आधार पर रिपोर्ट आयी है ।
आज जिन ब्लॉक क्षेत्रो में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है उनके ब्लॉक निम्न है ---
सियर में 4
गड़वार में 1
बेलहरी में 1
मुरली छपरा में 1
रेवती में जीआरपी का 1 जवान पॉजिटिव पाया गया है जिसका सेम्पल प्रयागराज में लिया गया था । वही नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी का सेम्पल मेदांता में लिया गया था और पीजीआई में भर्ती करा दिया गया है । रामगोविंद चौधरी को छोड़कर बलिया में आज के 8 मरीज को लेकर कुल 37 एक्टिव मरीज हो गये है ।
वही महिला अस्पताल के पॉजिटिव लैब टेक्नीशियन के संपर्क वाले अस्पताल के मनोज राय समेत 7 कर्मियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने से अस्पताल प्रशासन ने राहत की सांस ली है ।